Return to Index

232

233

निर्बल कम्जोर है तू जाग और प्रार्थना कर

234
SongInstrumental

निर्बल कम्जोर है तू, जाग और प्रार्थना कर, मुझ पर आसरा रखो मैं तेरा सब कूछ हूँ । कोः- ऋण जो मेरा था, सब चुका दिया, पाप के गहरे दागों से, मसीह ही करता साफ। 1 प्रभु तेरा सामर्थ, वर्णन से है अपार, कोड़ी घाव और कठोर दिल, केवल तू बदलता है । 2 कुछ भी ठीक नहीं था, सिवाय तेरा अनुग्रह, मैले चिथडे़ हुए साफ मेंम्ने के पाक लहू से । 3 सिंहासन के सामने सिद्ध मुझे रख सकूं, तो मैं कैसे चुप रहूं, मेंम्ने के ही गीत गाऊँ।