Return to Index

218

219

खुदावन्द के खौफ में रहता है जो

220
SongInstrumental

खुदावन्द के खौफ में रहता है जो, उसकी ही राहों पे चलता है जो, अपनी मेहनत का फल वो पाएगा होगा वो मुबारक बरकत पाएगा मुबारक वो शक्स है मुबारक। 1 तेरी पत्नी तेरे घर के अन्दर मेवादार दाखलता जैसी रहेगी, तेरे दस्तरखान पे तेरी औलाद जैतून के पौधों की मानिन्द रहेगी, ऐसी बरकत उसी को मिलेगी जो कि खुदा से डरता है। 2 खुदावन्द सिय्योन से तुझे बरकत दे और तू हमेशा भलाई देखे, देखे तू बच्चों के बच्चों को सलामती जिनकी हमेशा रहे, ऐसी बरकत उसी को मिलेगी जो कि खुदा से डरता है।