Return to Index

219

220

उनको जा ले आ वो भी मेरे है

221
SongInstrumental

उनको जा ले आ, वो भी मेरे है, मेरे प्रेम के आश्रय से वे क्यों अभी भी दूर, शांति और आराम कब वे पाएगें मेरे प्रेम के आश्रय से वे क्यों अभी भी दूर, कोः- दोष की भावना से है मुक्ति, उनको जा ले आओ, मन की शुद्धता यहां है, उनको जा ले आओ, वे है प्यासे जीवन जल के, उनको जा ले आओ, क्रूस की छाया में जगह है, उनको जा ले आओ। 1 हम तो चाहते नहीं धर्म को बदलना है हमारा नारा केवल मन का बदलना, क्रूस पर यीशु ने राह दिखाई यह जीवन के वरदान को देने उनको जा ले आओ। 2 है दिया गया कार्य हमको यह देर ना हो अब उनको खोजो उनको जा ले आओ, है फसल तैयार किन्तु सेवक कम कम समय विशाल है कार्य उनको जा ले आओ।