धन्य तुझे हम कहते मसीहा,
तूने हमें है बचाया
आशिषों को कैसे गिने हम,
तूने हमें है बचाया।
1 कितनी अनूपम घड़ी है,
महिमा तेरी हम गाते
खुशियां जो पाई है हमनें,
भेंट तुझको चढ़ातें
हम है तेरी बगीया के फूल,
तूने हमें है खिलाया।
2 जीवन के इस सफर में,
मुश्किलें हजारों आती
है साथ आत्मा तेरी,
हर क्षण में हमें यह दिखाती
कामना है यीशु तेरी,
तूने हमें है बताया।
3 तेरे लिए हम जीएगें,
यह कामना है हमारी
छाया तेरी हो हम पर,
यह प्रार्थना है हमारी
धन्य हे यीशु तूने हमको
मुक्ति की सूरत दिखाई।