213 |
214गिन गिन के स्तुति करूं |
215 |
Song | Instrumental |
गिन गिन के स्तुति करूं बेशुमार तेरे दानों के लिये अब तक तूने संभाला मुझे अपनी बाहों में लिये हुए। 1 तेरे शत्रु का निशाना तुझ पर होगा न सफल, आँखों की पुतली जैसे वो रखेगा तुझे हर पल। 2 आँधियां बनके आये जिन्दगी के फिकर, कौन है तेरा खेवनहारा, है भरोसा तेरा किधर? 3 आये तुझे जो मिटाने वे शस्त्र होंगे बेअसर, तेरा रचनेवाला तुझ पर रखता है अपनी नज़र।