Return to Index

212

213

एक नगर तैयार है हमारे लिये

214
SongInstrumental

एक नगर तैयार है हमारे लिये, रचनेवाला खुद ही परमेश्वर है हम जाएँगें जरुर जाएँगें। 2 1 ऐसा अद्भुत नगर चोखे सोने का वो है, नीव उसकी बहुमूल्य पत्थर से होती है, लहू से हम धुले है पाप क्षमा पाई है, हम जाएँगें जरुर जाएँगें। 2 शहर पनाह उस नगर की बहुत ऊँची है, जुड़ाई उसकी यशब की वह नापा गया है, प्रभु ने छुड़ाया है और हक भी दिया है, हम जाएँगें जरुर जाएँगें । 3 बारह फाटक उसके मोती के बने है, बाहर स्वर्गदूत वहाँ सदा पहरा देते है, वस्त्र धोना लहू से प्रभु ने सिखाया है, हम जाएँगें जरुर जाएँगें । 4 उस नगर की सड़क स्वच्छ सोने की जो है, फाटक उसके कभी भी न बंद होते है, सड़क से हम चलेंगे फाटक से प्रवेश करेंगे, हम जाएँगें जरुर जाएँगें। 5 जयवन्तों के लिये वह नगर तैयार है, पापी अधर्मी का कोई स्थान नहीं है, विजयी प्रभु के द्वारा जयवन्त हम सब बनते है, हम जाएँगें जरुर जाएँगें।