215 |
216मैंने अपना मन यीशु को दे दिया |
217 |
Song | Instrumental |
मैंने अपना मन यीशु को दे दिया आज से मैं उसके लिए जीऊँगा। 1 यीशु ने निकाली मेरे मन की गंदगी, देखो मैं ने आज पाई नई ज़िन्दगी, मैंने खुशी पाई मैंने शान्ति पाई, मुझसे जो कोई भी न छीन ले सके। 2 तुम भी अगर मान लो यह विश्वास चले आओ आज ही प्रभु यीशु पास, तुम भी खुशी पाओ तुम भी शान्ति पाओ, तुम से जो कोई भी न छीन ले सकें।