208 |
209आशिष तुमसे चाहते है |
210 |
Song | Instrumental |
आशिष तुमसे चाहते है, हे स्वर्गीय पिता हम आते हैं। 1 कोई खूबी है न लियाकत बख्शो हमको अपनी ताकत, खाली दिलों को लाते हैं। 2 हमने बहुत खताएँ की है, रहे निकम्मे जफ़ाएं की है़, शर्म से सिर झुक जाते हैं। 3 तुम हो शक्तिमान प्रभु जी, दया भी है अपार प्रभु जी, स्तुति हम सब गाते हैं। 4 बंदे को तू कभी न भूले, दुःख सहे दुनिया में तूने, उस ही प्यार को चाहते हैं।