Return to Index

207

208

तेरी इच्छा पूरी हो जाए

209
SongInstrumental

तेरी इच्छा पूरी हो जाए हाथों में तेरे जीवन है यह, मैं मिट्टी हूँ, तू है कुम्हार मुझको उठा मुझको बना। 1 अपनी मर्जी पर मैं चलता रहा तुझको कभी भी अपना ना कहा, लेकिन प्रभु आज से मैं मेरे क्रूस को ले लेता हूँ। 2 जीवन मेरा तुम्हीं तो है, साथी आधार तुम ही बनो, मेरा उद्धार मेरी चट्टान तुम ही तो हो, तुम ही रहों।