Return to Index

206

207

हम है नौ जवान यीशु के लिए

208
SongInstrumental

हम है नौ जवान यीशु के लिए हम चलते रहे यीशु के लिए राह में ना डरेंगे हम निरन्तर चलेंगे। 1 लम्बा सफर है यह जिन्दगी की राह में, यीशु मेरी ज्योति मुक्तिदाता साथ है, जागो तुम जवानों आज यीशु के लिए। 2 मिलकर हम करेंगे काम यीशु के लिए, सच्ची ज्योति यीशु का प्रचार हम करेंगे, मिलाकर कदम एक साथ आगे बढ़ते रहेंगे। 3 आगे बढ़ते चलना जवान यीशु के लिए, यीशु का वचन सबको बताने के लिए, यीशु मुंजी तेरा वो हमेशा साथ है।