Return to Index

205

206

हम यीशु मसीह के चेले है

207
SongInstrumental

हम यीशु मसीह के चेले है दुनिया में धूम मचा देंगे, जो नींद में गाफिल सोते है उपदेश से उनको जगा देंगे। 1 हम मन की कुन्डी खोलेंगे और ज्ञान की मोती रोलेंगे इंजील मुकदस पढ़-पढ़कर हृदयों को शांत बना देंगे। 2 बन्दे है एक खुदा के हम मिलजुल कर क्यों ना रहें हरदम इंजील मुकदस दुनिया के हर कोने में पहुंचा देंगे। 3 हम रज के सहने वाले है उफ तक नहीं करने वाले है और पीछे प्यारे यीशु के चलने की राह बता देंगे।