Return to Index

198

199

दिल मेरा ले ले प्यारे यीशु

200
SongInstrumental

दिल मेरा ले ले प्यारे यीशु, तूने इसे बनाया है, इसमें तू अपना घर बना ले, जिसके लिए बनाया है। 1 दुनिया की सब चीज़ें निकालकर, इसे पाक और साफ कर, गंन्दगी गुनाह की सब धोकर, उस खून से जो बहाया है । 2 कई साल मैं रहा तुझसे दूर, लापरवाही ने किया दूर, दया-प्रेम-अनुग्रह की आशीष, धीरज रख के मुझे दिलाया है । 3 पढ़ता हूँ जब पवित्र वचन, प्रभु पास जाने का जो साधन, सच्ची राह विश्वास और अनन्त जीवन, आशाएँ उसने बढ़ाई है। 4 पवित्र आत्मा का यह भवन, आत्मा के बपतिस्मा से, हर जगह हर समय दूँ गवाही, जैसा यह उसने सिखाया है ।