Return to Index

197

198

तेरे दिल में मुझको जगह मिली

199
SongInstrumental

तेरे दिल में मुझको जगह मिली मेरा दिल पुकारे मसीह मसीह तेरा प्यार है मेरी ज़िन्दगी, मेरी ज़िन्दगी है मेरा मसीह । 1 मैं अन्धेरी राह पे हो लिया मैं गुनाह के वादी में खो गया, तेरी आँख मुझ पे लगी रही मेरे पास आई सलामती । 2 मैं गुनाह के हाथ बिका हुआ यह सच है कि मैं था मरा हुआ, तू ने मेरी मौत कबूल की मुझे बख्श दी तू ने जिन्दगी । 3 न फिरूँगा अब कहीं दर-ब-दर तू हुआ है मेरा हम-सफर, मुझे मंन्ज़िलें है पुकारतीं मैं रहूँगा अब तेरे साथ ही ।