Return to Index

196

197

तेरी शीरीन आवाज मैं सुनता हूँ खुदा

198
SongInstrumental

तेरी शीरीन आवाज मैं सुनता हूँ खुदा, बुलाती पास उस चश्में के सलीब से जो बहा। कोः- आता हूँ मसीह आता तेरे पास, धो के साफ कर चश्में से जो बहता क्रूस से खास । 1 आता कमजोर लाचार देख मेरी हालत को, नज़ासत से कर पाक और साफ कि एक भी दाग न हो। 2 मसीह तू बख्शता है कामिल प्यार ईमान, कामिल उम्मीद और चैन आराम जमीन पर और आसमान। 3 तहसीन कफ़्फ़रे को तहसीन मुफ्त फज़ल को, तहसीन मसीह की बख्शिश को अब मिल के सब कहो।