195 |
196चले जाना है दूर से दूर तलक |
197 |
Song | Instrumental |
चले जाना है दूर से दूर तलक, लेकर यीशु का प्यारा प्यारा नाम। 1 जिस नाम से हमको मुक्ति मिली, जिस नाम से हमको शांति मिली, वही नाम प्यारा प्यारा नाम। 2 जिस नाम से हमको आनन्द मिला, उस आनन्द को हम बाँटते चलें, वही नाम प्यारा प्यारा नाम। 3 जिस नाम से अंधे देखने लगे, जिस नाम से लंगडे़ चलने लगे, वही नाम प्यारा प्यारा नाम।