Return to Index

194

195

प्रभु का आनन्द है मेरी ताकत

196
SongInstrumental

प्रभु का आनन्द है मेरी ताकत, संसार में यीशु है मेरी ताकत, वह मेरा आनन्द हर एक दिन में, वह मेरा सहारा है। 1 जब मैं ने सोचा मैं अकेला हूँ, तब प्रभु यीशु ने मुझसें कहा, संसार के अंत तक साथ रहने वाला मैं तेरे साथ हूँ। 2 जब मैं ने सोचा मैं निर्बल हूँ, तब प्रभु यीशु ने मुझसे कहा, शक्ति देने वाला सामर्थ देने वाला मैं तेरे साथ हूँ। 3 जब मैं ने सोचा कि असंभव है, तब प्रभु यीशु ने मुझसे कहा, असंभव को संभव करने वाला यीशु मैं तेरे साथ हूँ।