199 |
200दिल मेरा ले रब्ब दिल मेरा ले |
201 |
Song | Instrumental |
दिल मेरा ले रब्ब दिल मेरा ले, हो तेरी इच्छा पूरी मुझसे, तुझको ही ताकूँ कि तेरा हूँ, दिल मेरा ले रब्ब, बिन्ती करूँ। 2 दिल मेरा ले रब्ब, दिल मेरा ले, इसको परख और शक्ति भर दे, मैं हूँ अयोग्य, निर्बल लाचार, पवित्र आत्मा से प्रभु संवार। 3 दिल मेरा ले रब्ब, दिल मेरा ले, यह मन का मन्दिर प्रेम से भर दे, प्यारे मसीह अब है तू मन में, करूँगा मैं वह जो तू चाहे ।