Return to Index

199

200

दिल मेरा ले रब्ब दिल मेरा ले

201
SongInstrumental

दिल मेरा ले रब्ब दिल मेरा ले, हो तेरी इच्छा पूरी मुझसे, तुझको ही ताकूँ कि तेरा हूँ, दिल मेरा ले रब्ब, बिन्ती करूँ। 2 दिल मेरा ले रब्ब, दिल मेरा ले, इसको परख और शक्ति भर दे, मैं हूँ अयोग्य, निर्बल लाचार, पवित्र आत्मा से प्रभु संवार। 3 दिल मेरा ले रब्ब, दिल मेरा ले, यह मन का मन्दिर प्रेम से भर दे, प्यारे मसीह अब है तू मन में, करूँगा मैं वह जो तू चाहे ।