188 |
189आँखें हमारी खोलिये प्रभुजी |
190 |
Song | Instrumental |
आँखें हमारी खोलिये प्रभुजी तेरे ही दर्शन को हम निहारे। 1 प्यारे प्रभु ने आकर ज़मीन पर कैसा किया है हमसे मिलन क्या जाने कब हो तुझसे मिलन हमको तू ऐसा प्रति दिन बता। 2 गायेंगे हम तो तेरी महिमा चाहे सुख हो चाहे दुख भी हो प्यारे प्रभुजी तू ही खुदा है जाने तुझे ये दुनिया सारी।