Return to Index

187

188

तेरा प्यार है महान तेरा प्यार है यहाँ

189
SongInstrumental

तेरा प्यार है महान तेरा प्यार है यहाँ, मैं जो पहिले मुर्दा था तूने डाली मुझमें जान। कोः- क्यों न बोलूं फिर मैं तेरी जय जयकार, जयकार 2 तू ने मेरे लिये क्या कुछ ना किया। 1 मेरी सुरत बिगड़ी थी मेरा यह दिल था खाली, तूने सींचा था खून से ताकि आए हरियाली । 2 आयी जीवन में खुशी पायी अब्दी जिन्दगी, तू है जिन्दा शाफिया तूने यह है किया। 3 अपनी रूह से भर दिया अपनी शक्ति मुझको दी, ताकि दूं मैं गवाही तेरे जी उठने की।