Return to Index

186

187

मुझको मसीह के आने का

188
SongInstrumental

मुझको मसीह के आने का वह इन्तजार है, ख्वाबों में खयालों में वह दिल के पास है। 1 टूटे हुऐ दिलों को जिसने दी हजारों खुशियां, उसके दीदार के लिये दिल बेकरार है। 2 ऐ दिल ज़रा संभल जा वह आ रहा है राजा, कहना उसी से जो भी तेरे दिल में आज है। 3 जिस दिन से उसने मुझको है गुणाह से बचाया, उस दिन से अब तक वो मेरा सर का ताज है।