Return to Index

189

190

इस जग का मैं दीपक हूँ

191
SongInstrumental

इस जग का मैं दीपक हूँ जीवन ज्योति जला दूंगा। 1 दीपक हूँ मैं अपने घर का रोज जला ही करता हूँ, मैं जल जलकर अपने घर का अंधियारा दूर भगा दूंगा जीवन ज्योति जला दूंगा। 2 समाज, नगर भी ख्रिस्त बिना सोये से हैं अंधियारे में, मैं यीशु मसीह की ज्योति को हर कोने में फैलाऊँगा जीवन ज्योति जला दूंगा। 3 जो ज्योति मिली प्रभु से मुझको वह त्याग, प्रेम, सत सेवा की, मैं खुश होकर इस जीवन को बलिदान उसे चढ़ा दूंगा जीवन ज्योति जला दूंगा।