Return to Index

176

177

डरेंगे नहीं मौत से कभी

178
SongInstrumental

डरेंगे नहीं मौत से कभी, यीशु के पीछे चले हम सभी । 1 क्रूस उठायेंगे हंसते हुए, जान गवा देंगे जीते जीते, अपना करेंगे इन्कार सदा यीशु के पीछे हो लेंगे । 2 नम्र बनेंगे झुकते हुए, पाँव धोने को होंगे खड़े, प्रेमी मसीह के कदमों में हम, कुरबान कर देंगे तन मन और धन। 3 नहीं बचाएंगे प्राण अपने भी, पायेंगे जीवन का ताज तभी, नव जन्म पाकर भारत भूमि पर यीशु का जीवन जियें हर पल।