173 |
174क्रूस ही तेरा निशान |
175 |
Song | Instrumental |
क्रूस ही तेरा निशान, आगे बढ़ ऐ जवान पीछे ना हटना कभी, यीशु है तेरी चट्टान। 1 तेरे ही खातिर आया जगत में, तुझको बचाने को, तेरे ही लिए यीशु ने खोला, मुक्ति के द्वार को। 2 नैया तेरी मझधार में डोले, कौन लगायेगा पार, केवल यीशु हो सकता है, तेरी नैया की पतवार। 3 सबके लिऐ है सुसंदेशा, उसके प्यार का, सबके दिलों का प्यारा मसीहा, राजा है शांति का।