Return to Index

172

173

यीशु को मैं सब कुछ देता

174
SongInstrumental

यीशु को मैं सब कुछ देता सब कुछ करता हूँ कुरबान जीऊंगा मैं रोज उसी में उस पर रखूंगा ईमान। कोः- सब मैं देता हूँ,-2 तुझी को मुबारक मुंजी सब कुछ देता हूँ। 1 यीशु को मैं सब कुछ देता, झुकता तेरे कदमों पर, छोड़ता सारी दुनियादारी मुझे ले और अपना कर। 2 यीशु को मैं सब कुछ देता मुझे बिलकुल अपना कर, दे मकबुलियत की गवाही, हूँ मैं तेरा सरासर। 3 यीशु को मैं सब कुछ देता अभी उसके पाक हुजूर, मुझमें भर प्यार और कूवत बरकतों से कर मामुर। 4 यीशु को मैं सब कुछ देता रूह की आग अब दिल में है, आह कमाल नजात की खुशी सन्ना सन्ना उसकी जय।