यीशु को मैं सब कुछ देता
सब कुछ करता हूँ कुरबान
जीऊंगा मैं रोज उसी में
उस पर रखूंगा ईमान।
कोः- सब मैं देता हूँ,-2
तुझी को मुबारक मुंजी
सब कुछ देता हूँ।
1 यीशु को मैं सब कुछ देता,
झुकता तेरे कदमों पर,
छोड़ता सारी दुनियादारी
मुझे ले और अपना कर।
2 यीशु को मैं सब कुछ देता
मुझे बिलकुल अपना कर,
दे मकबुलियत की गवाही,
हूँ मैं तेरा सरासर।
3 यीशु को मैं सब कुछ देता
अभी उसके पाक हुजूर,
मुझमें भर प्यार और कूवत
बरकतों से कर मामुर।
4 यीशु को मैं सब कुछ देता
रूह की आग अब दिल में है,
आह कमाल नजात की खुशी
सन्ना सन्ना उसकी जय।