इन्तजार है हमको यीशु मसीह का
आशा हमारी है उस पर,
वायदा किया उसने जल्दी आयेगा,
ले जायेगा हम को स्वर्गीय स्थानों पर।
1 पाक रूह हमको यह गवाही देता है
कि हम खुदा की फरज़ंद है,
अगर फरज़ंद वारिस भी
यीशु मसीह के द्वारा प्राप्त हुआ है।
2 सौभाग्य हमारा है यीशु मसीह में,
अनन्त जीवन प्राप्त उसी में,
लाये जब हम उस पर विश्वास,
वारिस हम बनें है यीशु मसीह में।
3 लाओगे ईमान तुम जब यीशु पर
छुटकारा पाप से उसकी शक्ति पर,
हो जाओगे भाग उस वारिस का
नहीं रहेगा जीवन पापों का।