Return to Index

171

172

इन्तजार है हमको यीशु मसीह का

173
SongInstrumental

इन्तजार है हमको यीशु मसीह का आशा हमारी है उस पर, वायदा किया उसने जल्दी आयेगा, ले जायेगा हम को स्वर्गीय स्थानों पर। 1 पाक रूह हमको यह गवाही देता है कि हम खुदा की फरज़ंद है, अगर फरज़ंद वारिस भी यीशु मसीह के द्वारा प्राप्त हुआ है। 2 सौभाग्य हमारा है यीशु मसीह में, अनन्त जीवन प्राप्त उसी में, लाये जब हम उस पर विश्वास, वारिस हम बनें है यीशु मसीह में। 3 लाओगे ईमान तुम जब यीशु पर छुटकारा पाप से उसकी शक्ति पर, हो जाओगे भाग उस वारिस का नहीं रहेगा जीवन पापों का।