Return to Index

91

92

प्रभु तेरा प्यार सागर से भी है गहरा

93
SongInstrumental

प्रभु तेरा प्यार सागर से भी है गहरा, तू है महान आसमानों से भी ऊंचा, तेरे विचार सागर की रेत से ज्यादा, प्रभु तेरा दिल सृष्टि से भी है बड़ा। 1 प्रभु मैं तुझसे प्यार करूं, तेरी आराधना मैं करूं, प्रभु तू ही है महान, सिर्फ तू और कोई नहीं। 2 ये जीवन तूने दिया, मेरा कुछ नहीं हैं यहां, सब कुछ है तूने दिया, मै रहूंगा तेरा सदा।