Return to Index

90

91

मेरे मसीहा मेरे खुदा

92
SongInstrumental

मेरे मसीहा मेरे खुदा, तू है जहां कोई नही है वहां, आज कोई नही है वहां। 1 हम सब को मुक्ति दिलाने, तू इस जहां में आया, अपने पिता से किया था जो वादा पूरी तरह से निभाया, नफरत को प्यार से जीतकर, वादे को पूरा किया। 2 इतनी बेरहमी से तुझको दुनिया में ठुकराया, मारा पिटा क्रूस पर चढ़ाया कांटो का ताज पहनाया, दुश्मन को भी प्यार करो तुम, फिर भी तूने यह कहा।