83 |
84यीशु का प्रेम है जीवन का आधार |
85 |
Song | Instrumental |
यीशु का प्रेम है, जीवन का आधार, महासागर से भी है गहरा जीवन करता पार। 1 प्रेम जगत में आया पाप का बोझ उठाया, प्रेम में उसके अमृत जीवन जिससे मिले उद्धार। 2 जिसने प्रेम ये पाया उसमें छल ना माया, दिल की वीणा गूंजे स्वर में, प्रेम का बजता तार। 3 प्रेम कणक और मोती नवजीवन की ज्योति, प्रेम के इन रत्नों से आओ अपना करें श्रृंगार।