Return to Index

75

76

राजा यीशु आया

77
SongInstrumental

राजा यीशु आया राजा यीशु आया, शैंतान से जीतने के लिए राजा यीशु आया। 1 दुनिया में पाप और दुख होते हैं बहुतेरे, पूरी शान्ति देने के लिए राजा यीशु आया। 2 देके क्रूस पर अपनी जान आपको किया बलिदान, सारे जग का त्राता होके राजा यीशु आया। 3 हुआ मैं आनन्दित पाकर पाप की माफी, दिल को साफ करने के लिए राजा यीशु आया। 4 राजा यीशु आया मेरे दिल में आया, मुझको मुक्ति देने के लिए राजा यीशु आया।