69 |
70यीशु सलीब पर मुआ |
71 |
Song | Instrumental |
यीशु सलीब पर मुआ तेरे लिये मेरे लिये, कैसा महान दुख सहा तेरे लिये मेरे लिये। 1 नदियां वह कैसी खून की ख्रिस्त के लहू से बह गयी, धुल गए पाप मिट गए दाग यीशु ख्रिस्त के लहू से। 2 धो डालो आज पापों को दिल से मिटा लो दागों को, हो जाओ साफ तन मन से आज यीशु ख्रिस्त के लहू से। 3 मारा गया था क्रूस पर छेदा गया था क्रूस पर, मैं तो बचा तुम भी बचो यहोवा की सजाओं से।