Return to Index

646

647

आओ सुनो दस कुँवारियों की बात

648
SongInstrumental

आओ सुनो दस कुँवारियों की बात दूल्हा के आसमान से आने की रात वक्त गुजर जाएगा यीशु आ जाएगा बैठे बैठे यूँही दीया बुझ जाएगा 1 पाँच अकलमंद, पाँच नादान थी, तेल की कमी से वो अनजान थी, मशाले तो ले ली, तेल ना लिया, थोड़ी ही देर मे बुझ गया दीया, वक्त गुजर जाएगा ........................ 2 दूल्हा ने देर की तो ऊँघने लगी आ गया दूल्हा, रात को धूम मची शादी के जशन में दूल्हा आ गया अंदर से दरवाजा बंद हो गया। वक्त गुजर जाएगा .........................