Return to Index

645

646

खुश हो की यीशु आया है

647
SongInstrumental

1.खुश हो की यीशु आया है, उसको कबुल कर लें, हे सारी सृष्टि,हर एक प्राण, मसीह को जगह दे, मसीह को जगह दे, मसीह मसीह, मसीह को जगह दे। 2.खुश हो मसीह अब राजा है, सब जाति हर जुबान, समुन्दर भी, पहाड़ मैदान, गीत गाएं खुशलहान, गीत गाएं खुशलहान, गीत गाएं-गाएं खुशलहान। 3.दुख और तकलीफ वह करता दूर, और पाप मिटाता है, अन्धेरे में होता वह नूर, आशीष दिलाता है, आशीष दिलाता है, आशीष-आशीष दिलाता है। 4.वह धर्म और सच्चाई से, अब राज्य फैलाता है, और अपने सारे कार्ये में, वह प्यार दिखाता है, वह प्यार दिखाता है, वह प्यार, वह प्यार दिखाता है।