611 |
612यीशु रखना हमें साये में अपनी सदा |
613 |
Song | Instrumental |
यीशु रखना हमें साये में अपनी सदा, हमें बचाना प्रभु बचाना सारे गुनाहों से (2) 1. शैतान की राहें मुझको बहकाती है, उसकी जो बातें है मुझको सताती है, मुझको न दूर कर मेरे मसीहा, अपनी निगाहों से (2) 2. थामों यह मेरा हाथ छोड़ों न मेरा साथ, हारा हुआ हूं मैं सुन लो यह मेरी बात, मुझको दो माफी मेरे मसीहा सारी खताओं से (2)