607 |
608प्रभु मेरा जीवन ले |
609 |
Song | Instrumental |
1. प्रभु मेरा जीवन ले, तेरा हो यह अभी से, ले समय कि वह भी हो, तेरी स्तुति करने को। 2. ग्रहण कर इन हाथों को, इनसे तेरी सेवा हो, मेरे पांव भी योग्य कर, काम करें वे जीवन भर। 3. वाणी ले कि तेरी ही, गाऊं स्तुति प्रभु जी, ले होठों को भर संदेश, कि सुनाऊं देश-विदेश। 4. मेरा सोना चांदी ले, कुछ न रख छोड़ू तुझसे, बुद्धि ज्ञान जो मेरे हो, अब तू अपने वश में ले।