Return to Index

606

607

छोड़ न मुझे प्यारे यीशु

608
SongInstrumental

1. छोड़ न मुझे प्यारे यीशु, सुन मेरी फरियाद, औरों पर तू रहम करता, कर मुझको भी याद। कोः- यीशु, यीशु, सुन मेरी फरियाद, औरों को जब तू बुलाता, कर मुझको भी याद। 2. झुकता हूँ मैं तेरे सामने, मैं हूँ परेशान, बरकत बख्श दे ऐ मसीहा, दे मुझको ईमान। 3. हा मैं जानता हूँ मैं तुझे, चेहरा अब दिखला, चंगा कर इस जख्मी रूह को, फज़ल से बचा। 4. तू है राहत का सर चश्मा, जान से भी अजीज, तू ही जमीन आसमान पर, मुझको दिल अजीज।