Return to Index

59

60

यीशु ने कलवरी दुःख क्यों सह लिया?

61
SongInstrumental

यीशु ने कलवरी दुःख क्यों सह लिया? मुझ पापी में क्या देखा था, कोई खूबी न थी, कोई खूबी नहीं, मुझमें कोई भी खूबी नहीं । 1 प्रेमियों ने तो छोड़ दिया था, कोई न मेरा था तेरे ही सिवाय। 2 पाप में मर के जी उदास हुआ, जीना ही मेरा था मौत की तरह। 3 पाँव से न मैं तेरी राह चला, हाथ से मैंने न तेरी सेवा की। 4 नैन से मैंने पाप किया था, जीभ से मैंने न तेरी महिमा की। 5 प्रेम की सन्ति क्या मन देऊं? सोच सोच मैं उसके पांव पर गिरुं।