Return to Index

596

597

होके कुर्बान हर गुनाह से

598
SongInstrumental

होके कुर्बान हर गुनाह से, तूने मुझको बचाया हर खुशी मिली तुझमें मसीह जब से दिल में तू है आया। 1.इस जहां की कोई दौलत, लगती नहीं प्पारी मुझे सब से प्यारा प्यारा तेरा नाम, मेरे होठों पे है आया। 2.क्या कोई रोक सकेगा, मुझको आने से तेरे करीब जब भी चलती है आंधी कोई, साथ अपने तुझे पाया। 3.जिन्दगी मेरी मेरे खुदा, तेरे आने की राह तके जल्दी आना संग मैं चलुं, तूने जो घर है बनाया।