Return to Index

592

593

अब तक मुझे सम्भाला

594
SongInstrumental

1. अब तक मुझे सम्भाला अब तक मुझे चलाया मेरे यीशु कितना भला महिमा के योग्य सदा। 2. पापों को मेरे हटाया कांधों पर अपने उठाया मेरे लिए सूली चढ़ा मेरा यीशु कितना भला। 3. मेरी जरूरतों को जानकर आकाश के झरोखे खोलकर भरपूरी देने वाला मेरा यीशु अच्छा चरवाहा। 4. रोगों से मुझे छुड़ाया श्रापों से मुझे बचाया, कड़ी धूप में मेरी छाया मेरा यीशु कितना भला। 5. कभी मुझे न छोड़ेगा कभी मुझे न त्यागेगा, कभी मुझे न भूलेगा मेरा यीशु कितना भला। 6. मेरा यीशु जब आएगा सीने से लगाएगा, वादों को पूरा करेगा मेरा यीशु कितना भला।