589 |
590गाके मुझको सुनाओ फिर |
591 |
Song | Instrumental |
1. गाके मुझको सुनाओ फिर मंगल सुसमाचार , समझू मैं उसका अर्थ और सार, मंगल सुसमाचार , सुन्दर जीवनदायक, धर्म विश्वास का शिक्षक। वचन अनूप, वचन अदभुत, मंगल सुसमाचार, 2. यीशु देता है सभों को, मंगल सुसमाचार, लो अब तुम जो कि भूले हो मंगल सुसमाचार, सेंत मेंत हमको देता, स्वर्ग की और खीच लेता 3. जाके सभों को दो संदेश, मंगल सुसमाचार, देता दिलों को चैन विशेष, मंगल सुसमाचार, यीशु मुक्तिदाता, सभों सुनाता।