Return to Index

586

587

ऐ पथिक तू सदा याद रखना

588
SongInstrumental

ऐ पथिक तू सदा याद रखना, तू कभी भी अकेला नहीं, जिन्दगी के सफर में ओ राही, तू कभी भी अकेला नहीं। 1. वो नजर तो नहीं तुझको आते, है मगर हाथ तो तेरे ऊपर, तुझको महसूस हो कि ना हो, उसका साया सदा तेरे सर पर, बात यह भूल जाना न राही, तू कभी भी अकेला नहीं। 2. साथ देने नहीं है सहारे, नाव को छोड़ देने किनारे, प्रभु यीशु ही सच्चा सहारा, पार केवल वही एक उतारे, मुश्किलों में वही काम आता, तू कभी भी अकेला नहीं।