585 |
586प्रतिफल देगा हमें |
587 |
Song | Instrumental |
प्रतिफल देगा हमें, यीशु राजा हमारा प्रभु, तार वाले बाजे लेकर, आनन्द से गाकर, उसकी जय-जयकार करें। 1. यहोवा के भवनों में, स्तुति सर्वदा करते रहेंगे, उसके आंगनों में सदा नाचेंगे हम, सारे बाजे बजाकर गाएंगे। 2. आनन्द से गाते हुए, तेरे कामों का वर्णन करेंगे, तेरा अद्भुत नाम, तेरे अद्भुत काम की हम स्तुति सदा करेंगे। 3. तेरे भक्त सदा, तेरी छाया में बने रहेंगे, देवदार के समान, वे बढ़ते रहेंगे, तेरे आंगनों में फूले फलेंगे।