1. यीशु की बाबत जानूंगा,
रोज उससे प्यार मैं करूंगा,
सुनकर उसका उम्दा कलाम,
उसकी ज्योति में चलूंगा।
कोः- और, और उसकी बाबत, (2)
जिसने दी मेरे वास्ते जान,
पूरा किया नजात का काम।
2. यीशु की बाबत मैं सीखूंगा,
रोज उसकी मर्जी जानूंगा,
शिक्षक पवित्र आत्मा हो,
प्रगट करे नित यीशु को।
3. पाक कलाम जब पढ़ता हूं,
उससे रूह-ब-रूह होता हूं,
सुनकर उसकी शीरीन आवाज,
हर एक वायदे को मानता हूं।
4. बैठा है तख्त पर आलीशान,
मेरा है शाफी और चैपान,
राजाओं का वह राजा है,
दोबारा जल्दी आता है।