Return to Index

574

575

मेरा मन धो देना

576
SongInstrumental

मेरा मन धो देना, प्रभु विनती करूं बारम्बार । 1. मन मेरा हो गया पापों से मैला, मैं धोते-धोते हुआ लाचार। 2. मैंने भूल करी भारी, आया नहीं मैं तुम्हारे ही द्वार। 3. बाईबल भीतर मैंने पाया, तुम ही दिल के धोवनहार। 4. दास कहे इस पापी मन को, कृपा करो तुम दीजो निखार।