ये दुनिया दो दिन का मेला (2)
सोच समझ कर सौदा कर।
1. सुन्दर- सुन्दर महल बनाए,
कौड़ी- कौड़ी माय जोड़ी,
खाली आया खाली जाना,
धोखा ही धोखा है,
यह सब कुछ छोड़ के जाना है।
2. माता-पिता और भाई - बहने ,
खेत कुटुम्ब ये नाते सारे,
कहने को है तेरा मेरा,
कहना ही कहना है,
ये सब कुछ नाते झूठे है।
3. गर यीशु की आज्ञा मानो,
दुनियादारी को बिसार के,
उसके कदमों में आ जाओ,
देता है वह यह गवाही,
कि तू मेरा प्यारा बेटा है।