549 |
550यीशु का हाथ हाथों में लेकर |
551 |
Song | Instrumental |
यीशु का हाथ, हाथों में लेकर तूफ़ानी लहरों पे मैं चलूँगा, हो चाहे सामने कैसी भी मुश्किल मैं न डरूँगा, मैं न डरूँगा। 1. राहों में कांटे हो या अंधेरा, न कोई साथी अकेला चलूँगा, शैतान के तीर घायल भी कर दे, मैं न डरूँगा, मैं न डरूँगा। 2. मेरे लिए जिसने दी ज़िंदगानी, मैं उसकी खिदमत सदा करूंगा, गर जाए जान उसकी लगन मैं, मैं न डरूँगा, मैं न डरूँगा।