Return to Index

549

550

यीशु का हाथ हाथों में लेकर

551
SongInstrumental

यीशु का हाथ, हाथों में लेकर तूफ़ानी लहरों पे मैं चलूँगा, हो चाहे सामने कैसी भी मुश्किल मैं न डरूँगा, मैं न डरूँगा। 1. राहों में कांटे हो या अंधेरा, न कोई साथी अकेला चलूँगा, शैतान के तीर घायल भी कर दे, मैं न डरूँगा, मैं न डरूँगा। 2. मेरे लिए जिसने दी ज़िंदगानी, मैं उसकी खिदमत सदा करूंगा, गर जाए जान उसकी लगन मैं, मैं न डरूँगा, मैं न डरूँगा।