538 |
539यीशु जब आएगा बादलों पर |
540 |
Song | Instrumental |
यीशु जब आएगा बादलों पर मैं उसके संग जाऊंगा, उसकी स्तुति सदा करूंगा मैं उसके साथ रहूँगा। 1. यात्रा मेरी इस जीवन की पूरी जब हो जाएगी, अनंतकाल के चैन विश्राम में मैं प्रवेश करूंगा। 2. ताज पाऊँगा वह प्रभु से जो न मुरझाएगा, स्वर्गीय देश में यीशु मसीह के साथ मैं राज्य करूंगा।