Return to Index

537

538

देखो प्रभु यीशु आता है

539
SongInstrumental

देखो प्रभु यीशु आता है स्वर्ग से वह जल्द आता है परमेश्वर की तुरही फूंकी जाएगी और जो मसीह में मरे जी उठेंगे। 1. हम जो जीवित और बचे रहेंगे, उसके साथ बादलों पर लिए जाएंगे, होसन्ना (4) कि हवा में प्रभु से मिले, इस प्रकार प्रभु के साथ सदा रहेंगे, जय - जयकार हो प्रभु की, हल्लेलूयाह के गीत, सदा वहाँ पर गाते रहेंगे। 2. वह वचन ईश्वर का पूरा होगा, जय ने मृत्यु को निगल लिया, होसन्ना (4) मृत्यु तेरी कहाँ विजय रही, मृत्यु तेरा डंक कहाँ रहा, धन्यवाद हो प्रभु का, और मसीह यीशु का, जो हमें पूरा जयवंत करता है।