देखो प्रभु यीशु आता है
स्वर्ग से वह जल्द आता है
परमेश्वर की तुरही फूंकी जाएगी
और जो मसीह में मरे जी उठेंगे।
1. हम जो जीवित और बचे रहेंगे,
उसके साथ बादलों पर लिए जाएंगे,
होसन्ना (4)
कि हवा में प्रभु से मिले,
इस प्रकार प्रभु के साथ सदा रहेंगे,
जय - जयकार हो प्रभु की,
हल्लेलूयाह के गीत,
सदा वहाँ पर गाते रहेंगे।
2. वह वचन ईश्वर का पूरा होगा,
जय ने मृत्यु को निगल लिया,
होसन्ना (4)
मृत्यु तेरी कहाँ विजय रही,
मृत्यु तेरा डंक कहाँ रहा,
धन्यवाद हो प्रभु का,
और मसीह यीशु का,
जो हमें पूरा जयवंत करता है।