Return to Index

534

535

कब आएगा हे यीशु मालिक मेरे

536
SongInstrumental

(Enniniyum vannangu) कब आएगा, हे यीशु मालिक मेरे, कब आएगा ? आशा भरपूर देखता हूँ, वायदे की बाँट जोहता है, तूने कहा, मैं शीघ्र आनेवाला हूँ, हे प्रभु आ। 2. सफर मेरा, पूरा जब हो जाएगा, पहुँचूँगा मैं, पाने उस तेजवान मुकुट को, इनाम जो मेरे श्रम का है, तूने कहा, मैं शीघ्र आनेवाला हूँ, हे प्रभु आ। 3. यह दुनिया, हे ईश्वर मेरे विपरीत, हमेशा है, सेवा में लगा रहता हूँ, तेरी ही बाँट जोहता हूँ, तूने कहा, मैं शीघ्र आनेवाला हूँ, हे प्रभु आ। 4. इच्छा मेरी, उस समय पूरी होगी, जब मिलूँगा, कितना प्यारा होगा मिलन, जैसे दूल्हे और दुल्हन का, तूने कहा, मैं शीघ्र आनेवाला हूँ, हे प्रभु आ।