Return to Index

4

5

कितना मधुरतम है प्रभु तेरे

6
SongInstrumental

कितना मधुरतम है प्रभु तेरे आँगन में वास करना, कितना मधुरतम है, सेनाओं के यहोवा तेरा निवास स्थान क्या ही प्रिय है। 1 आँगन में तेरे वास करना मैं निरन्तर चाहता रहूं, मन और तन से ईश्वर को, निरन्तर पुकारता रहूं । 2 परमेश्वर का मैं मन्दिर हूँ और इसलिये आनन्दित हूँ, स्तुति रूपी बलिदान मसीह के द्वारा निरन्तर चढ़ाता रहूँ । 3 तेरा निवास स्थान प्यारे परमेश्वर कितना मधुरतम है, वचन को तेरे जो मधुर है निरन्तर परखता रहूँ ।