Return to Index

46

47

प्रभु तेरे नाम के लिये

48
SongInstrumental

प्रभु तेरे नाम के लिये तन मन मेरा होगा बलिदान, और तेरी महिमा के लिए जीवन के हर क्षण हुए दान। 1 मेरे जीवन पर तेरा बड़ा ही उपकार पापों से मुझे जो मिला है उद्धार, मेरा हृदय तेरे गीत गाता है तूने मेरे जीवन के बदला है विधान। 2 मेरी तेरे क्रूस पर दृष्टि जाती है वही हर दु;खों में जी बहलाता है, क्रूस की महिमा मेरे जीवन का उद्देश्य वही मेरे लिए जीवन का निधान। 3 तू ही मेरे लिए जीवन रोटी है तेरे वचन मेरे लिए मोती है, तेरे जीवन जल से हुआ भरपूर तू ने जो बहाया क्रूस पर देकर प्राण।